अररिया, अक्टूबर 13 -- प्रशस्ति पत्र के साथ डेढ़ लाख से 40 तक मिला नगदी अररिया कॉलेज अररिया में किया गया सम्मानित अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि अररिया जिला थांग-टा संघ से जुड़े छह खिलाड़ी राज्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये हैं। चार जनवरी से छह जनवरी 2025 को हरिद्वार में संपन्न 30वीं राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इन खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र के अलावा डेढ़ लाख से लेकर 40 लाख का नगदी पुरस्कार भी दिया गया। यह जानकारी अररिया कॉलेज अररिया के खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंहा ने दी। बताया कि इन खिलाड़ियों में सीनियर बालिका वर्ग में 44 किग्रा में रजत पदक जीतने पर अररिया आरएस गुप्ता चौक के रहने वाले उमाशंकर गुप्ता की बेटी ईशा कुमारी को प्रशस्ति पत्र (मोमेंटो) के साथ-साथ नगद डे...