पलामू, अप्रैल 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के तत्वावधान में शुक्रवार को मेदिनीनगर के एसएफसी भवन में कार्यक्रम कर मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनुपालन पर चर्चा की गई। वैज्ञानिक तरीके से भंडारण प्रबंधन एवं गुणवत्ता के लिए मापदंडों के अनुसार व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई। भारतीय खाद्य निगम के डाल्टनगंज कार्यालय के प्रतिनिधि प्रेम जुनुल कंडुलना व सनातन हेंब्रोम ने सभी को गोदाम में खाद्यान्न का बैग का रख रखाव, पंजी संधारण,चावल में नमी की माप अग्निशामक यंत्र का उपयोग गोदाम में सीसीटीवी का अनिवार्य अधिष्ठापन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। वक्ताओं ने कहा कि गोदाम में अनाज के भंडारण से लेकर उसके परिवहन तक विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान बनाये गये मानकों का हर हाल में पालन होना च...