भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला अतिथि गृह के सभागार में बुधवार को बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने खाद्यान्न से संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीपीओ व सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कुछ सीडीपीओ अनुपस्थित रहे, जिन्हें अगली बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद डीएसओ से अपने कार्य क्षेत्र का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण के विस्तृत प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इस दौरान मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की गई। डीपीओ (मध्याह्न भोजन) संचालित योजना के विस्तृत प्रतिवेदन, विद्यालय में नामांकन के आधार पर उपस्थिति और अनुश्रवण के दौरान अनियमितता पाए गए विद्यालयों की सूची दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...