लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जाएगी। प्रश्नकाल में भाजपा के देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार की ओर से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने यह आश्वासन दिया। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूछा था कि वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं पांच सदस्यों की नियुक्ति के लिए कब-कब विज्ञापन जारी किए गए हैं? अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा अध्यक्ष एवं सदस्यों के पदों पर कब तक नियुक्ति करा दी जाएगी। इस दौरान नेता सदन ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 53 तथा सदस्य पदों के लिए 119 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...