सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विद्यालयों, पीडीएस दुकानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं लाभुकों तक सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में छगरिबांधा स्थित पीडीएस दुकान में सूचना पट्ट अंकित नहीं पाया गया। डीलर ने बताया कि इ्रपीओएस मशीन की बैटरी फूलने से मशीन खराब हो गई है, जिसे आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दिया गया है। लाभुकों ने राशन वितरण को लेकर संतोष व्यक्त किया। आयोग की प्रभारी अध्यक्ष ने डीलर को सूचना पट्ट पर आवश्यक विवरण अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, छगरिबांधा में कुल 17 नामांकित बच्चों में से 13 उपस्थित पाए गए। ब...