नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों ने राज्य ही नहीं देश की राजनीति में हलचल मचा रखी है। जाने-अनजाने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के समर्थकों द्वारा बयानबाजी की जाती रहती है। इसी बीच अब भाजपा की तरफ कर्नाटक राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक से दावा किया गया है कि राज्य में 'नवंबर क्रांति' तय है और अगले महीने मुख्यमंत्री पद पर निश्चित तौर पर बदलाव होगा। अशोक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार और तमिलनाडु के विधानसभा के लिए कर्नाटक को धन मुहैया कराने का एटीएम बना लिया है। पार्टी इसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार में से जो भी पार्टी के लिए "भुगतान" सुनिश्चि...