मोतिहारी, सितम्बर 28 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि । बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा शनिवार की देर शाम घोड़ासहन के एक होटल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान ढाका विधान सभा क्षेत्र में अलग अलग सड़क योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। समारोह को सम्बोधित करते मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में 750 करोड़ की योजनाओं का कार्यान्वयन हाल के दिनों में किया गया है। आगे भी यदि विकास योजनाओं के लिए राशि की जरूरत हुई तो उपलब्ध करायी जायेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सतत् विकास की ओर अग्रसर है। नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार के द्वारा कई नये पुलों व सड़कों की सौगात दी गयी है। राज्य के 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। राज्य में बड़े-बड़े औद्योगिक कम्पनियों के द्वारा निवेश किया जा रहा है। राज्य के युवाओं को रोजगार देने वाली कम्पनि...