रांची, मई 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश भाजपा ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के झारखंड दौरे का स्वागत करते हुए 22 सुझाव दिए हैं। साथ ही मांग की है कि झारखंड बनने के बाद (15 नवंबर 2000) राज्य के करों की शुद्ध आय अर्थात राज्य को पिछले 25 वर्षों से उसके हिस्से की कितनी आय (वर्षवार) केन्द्र सरकार द्वारा दी गई, इसका ब्योरा जारी करना चाहिए। वित्त आयोग को राज्य भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्वत के द्वारा पत्र भेजा गया है। पत्र में बताया गया है कि पिछले 2 वर्षों से राज्य में पंचायत एवं नगरपालिका का चुनाव लंबित है। दो वित्तीय वर्ष में स्थानीय चुनाव नहीं होने के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाली करीब 1500 करोड़ की राशि से झारखंड वंचित रह गया है। नगर निकाय के चुनाव नहीं होने से राज्य के 49 नगर ...