सीतामढ़ी, अक्टूबर 30 -- रीगा। पूरे राज्य में मोदी एवं नीतीश कुमार की लहर चल रही है। वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकारें आम लोगों के हित में व्यापक कार्य किया है और आगे भी करेगी। उक्त बातें गुरुवार को रीगा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहीं। रामानुज उच्च विद्यालय रेवासी के परिसर में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य के विधि व्यवस्था एवं विकास को चौपट कर दिया था, वैसे लोग आज नया बिहार बनाने की बात कर रहे हैं। विगत 20 वर्षों में बिहार का जो विकास हुआ है, कांग्रेस एवं राजद के 58 वर्षों में भी नहीं हुआ। परन्तु लालू प्रसाद यादव के परिवार का विकास हुआ है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि फिर से एनडीए की ...