रांची, अप्रैल 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 8788 सरकारी स्कूलों में मात्र एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना का निर्देश दिया गया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में 25 अप्रैल के पूर्व जिला स्थापना समिति की बैठक कर शिक्षकों की पदस्थापना करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षकों का होना अनिवार्य है। यू-डाइस प्लस 2024-25 के आंकड़ों से यह पता चलता है कि राज्य में अभी भी 8788 सरकारी विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं। जहां एक ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहीं राज्य के कई विद्यालयों खासकर शहरी व अर्द्धशहरी क्षेत्र के विद्यालयों में पात्रता से अधिक श...