पटना, जुलाई 15 -- राज्य के सभी 8463 पैक्सों में मंगलवार को एक साथ वार्षिक आमसभा हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही वर्तमान वर्ष के लिए पैक्स की कार्ययोजना एवं अनुमानित आय-व्यय बजट का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसे सभा ने पारित किया। मौके पर सभी पैक्स सदस्यों को उनके अधिकार, कर्तव्य और पैक्सों की नियमावली से अवगत कराया गया। दरअसल, प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह माह के भीतर आमसभा होती है। इसी के तहत मंगलवार को एक साथ पूरे राज्य में आमसभा हुई। वार्षिक आमसभा में धान, गेहूं, दलहन, तिलहन, फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, गोदाम निर्माण, हरित कृषि संयंत्र योजना आदि योजनाओं पर चर्चा हुई। पैक्स की प्रगति, योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए कई सुझाव आ...