पटना, जुलाई 26 -- डाक विभाग बिहार सर्किल के 22 डिवीजन के सभी 8417 डाकघरों में अब दो अगस्त को ग्राहकों का कोई काम नहीं होगा। इसमें पटना जीपीओ समेत 33 मुख्य डाकघर, 933 उप डाकघर और 7450 शाखा डाकघर शामिल है। ये सभी डाकघरों को दो अगस्त को ग्राहकों के लिए बंद रखा जाएगा। तीन अगस्त को रविवार है और चार अगस्त सोमवार के दिन से नये आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर से काम शुरू हो जाएगा। पहले डाक विभाग बिहार सर्किल ने आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर को पांच अगस्त से शुरू किया जाना था। लेकिन नौ अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण इसे अब चार अगस्त को ही शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राखी भेजने के लिए तमाम डाकघर में लोग पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि डाक विभाग बिहार सर्किल के सभी डाकघरों में नये सॉफ्टवेयर से काम शुरू किया जा रहा है। पायलट प्रोजे...