पटना, अगस्त 1 -- राज्य के 74 लाख किसानों के खाते में शनिवार को दो-दो हजार रुपये की राशि आएगी। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में किसान उत्सव दिवस के रूप में किया गया है। इसमें 5000 किसान शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी तथा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शामिल होंगे। कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र भाग लेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर बिहार में प्रस्ता...