धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड के 66 स्कूलों के प्राचार्यों-शिक्षकों का जुटान शनिवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद में हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षा में दूरदर्शी नेतृत्व गढ़ने की पहल की गई। एकदिवसीय प्रशिक्षण में प्राचार्यों/शिक्षकों को यह बताया गया कि एसटीईएम एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। संस्थान के आईटूएच भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल प्रमुखों को भविष्य-उन्मुख एसटीईएम इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में सक्षम बनाना है। इसके अंतर्गत प्राचार्यों और शिक्षकों को एसटीईएम, कोडिंग, शोध और 21वीं सदी के कौशलों को प्रारंभिक कक्षाओं से ही पाठ्यक्रम में समाहित करने के लिए सशक्त किया जाएगा। उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि एसटीईएम विद्यालयों को सृजनशीलता, नवाच...