देहरादून, नवम्बर 29 -- कहीं वन भूमि तो कहीं बिखरी तोकों की वजह से आ रही मुश्किल, पथौरागढ़ में सर्वाधिक 98 गांव कर रहे सड़क का इंतजार, ......विडंबना.......... देहरादून, विमल पुर्वाल उत्तराखंड के 490 गांवों को अलग राज्य बनने के 25 साल बाद भी सड़क मंजूर होने का इंतजार है। सड़क न होने की वजह से यहां के ग्रामीण आज भी कई किमी का पैदल सफर करने को मजबूर हैं। विदित है कि राज्य गठन के बाद प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क बढ़ा है और गांव गांव तक सड़कों का निर्माण हुआ है। लोनिवि की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुल 15 हजार 745 गांवों में से करीब 14 हजार गांवों तक सड़कें पहुंच चुकी हैं। जबकि शेष 1745 गांवों तक अभी तक सड़क नहीं पहुंची है। इसमें से 450 गांव ऐसे हैं जहां के लिए अभी सड़क मंजूर भी नहीं हो पाई है। ऐसे में यहां के ग्रामीण आज भी सड़क का इंतजार ...