पटना, जनवरी 10 -- राज्य के 44 लाख से अधिक किसानों का ई-केवाईसी और 12 लाख से अधिक किसानों का फार्मर आईडी तैयार हो गयी है। इसमें 7 लाख 58 हजार से अधिक पीएम-किसान लाभार्थी शामिल हैं। राज्य सरकार ने किसानों से 21 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एग्रीस्टैक महाअभियान के तहत किसानों का पंजीकरण बिहार सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और कृषि विभाग के समन्वय, जिला प्रशासन की सक्रियता और फील्ड स्तर पर तैनात सभी कर्मियों के समर्पित प्रयासों का नतीजा है। यूनिक किसान आईडी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सहित सभी सरकारी योजनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध लाभ मिलेगा। इससे हमारे किसान बंधु समृद्ध बनेंगे। इसी उद्देश्य से महाअभियान की तारीख को विस्तारित करने का नि...