पटना, अगस्त 29 -- राज्य की 4202 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर खराब हो गया है। इससे ग्राम पंचायत के सैकड़ों स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर का इंटरनेट ठप है। इन ग्राम पंचायतों में लगे ऑप्टिकल फाइबर की तार जगह-जगह टूट गया है, इससे संबंधित इलाके में इंटरनेट सेवा कई महीनों से बाधित है। ऐसे एक नहीं बल्कि राज्य भर की चार हजार 202 ग्राम पंचायत हैं। दूर संचार विभाग ने सर्वे किया तो यह सामने आई है। आधे से अधिक ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर के तार जगह-जगह खराब या टूटे हैं। सर्वे से संज्ञान में आने के बाद अब दूर संचार विभाग इसे सुधार करने में जुट गया है। दूर संचार विभाग की ओर से भारत नेट के तहत 2019 में सभी ग्राम पंचायत को इंटरनेट सेवा से जोड़ने का काम शुरू किया। इसके तहत राज्य के आठ हजार 404 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर बिछा...