रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना के तहत जेईई (इंजीनियरिंग) और नीट (मेडिकल) परीक्षाओं की विश्वस्तरीय निःशुल्क आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 300 विद्यार्थियों को रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में कोचिंग दी जाएगी। इसका संचालन मोशन एजुकेशन, कोटा द्वारा किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कोचिंग, आवासीय सुविधा, अध्ययन सामग्री, टैबलेट, पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन संसाधन पूर्णतः निःशुल्क मिलेंगे। सरकार ने पात्रता मापदंड भी रखा है। इसके तहत विद्यार्थी झारखंड राज्य के एसटी वर्...