पटना, अप्रैल 30 -- पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से नियोजित लगभग 30 हजार से अधिक शिक्षक इस साल ही राज्यकर्मी बन जाएंगे। पिछले दो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद राज्य के 2 लाख 53 हजार नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन चुके हैं। तीसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 हजार 221 शिक्षकों ने आवेदन किया है। तीसरी सक्षमता परीक्षा इसी माह होनी है। नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी बनने के लिए ऐसे शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है। इसके पहले प्रथम सक्षमता परीक्षा के जरिए राज्यभर के एक लाख 87 हजार 818 शिक्षक राज्यकर्मी बने थे। दूसरी सक्षमता परीक्षा के माध्यम से 65 हजार 516 नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन चुके हैं। नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी बनने वाले शिक्षकों का पदनाम विशिष्ट शिक्षक दिया गया है। पहले शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा उत्...