पटना, फरवरी 16 -- राज्य के 2754 राजकीय, राजकीयकृत और प्रोजेक्ट विद्यालयों में से पीएमश्री के लिए स्कूल चुने जाएंगे। ये सभी विद्यालय पहले खोले गए विद्यालय हैं। पुराने स्कूलों को पीएमश्री योजना के तहत मॉडल बनाने के लिए ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिले को पत्र लिखकर स्कूलों की दूरी, सुविधाओं का ब्योरा मांगा है। परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक जिले से यह जानकारी स्कूलों में पीएमश्री योजना के तहत बेंचमार्क बनाने को लेकर मांगी गई है। उद्देश्य इन स्कूलों को पीएमश्री योजना के लिए तैयार करने का है। ये विद्यालय पुराने है और पीएमश्री योजना से लाभान्वित होकर मॉडल हो सकें। इसके लिए यह जानकारी मांगी गई है। पीएम श्री के लिए बेंचमार्क बनाने के लिए क्या- क्या चीजें होती हैं जरूरी पीएमश्री योजना के लिए बेंचमार...