पटना, अप्रैल 27 -- राज्य के 26 हजार 843 घरों में नल का जल पहुंचाने का काम तेज कर दिया गया है। इस गर्मी में इन टोलों के घरों तक नल का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। खासकर अनुसूचति जाति-जनजाति वर्ग के टोलों को प्राथमिकता दी जाएगी। वर्तमान में इन टोलों के निवासी चापाकल या कुआं के सहारे पानी पीते हैं। किसी न किसी कारणवश इन टोलों तक नल का कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की ओर से किए गए सर्वेक्षण में छूटे हुए टोलों को चिह्नित किया गया है। अब इन टोलों तक नल का जल जल्द पहुंच जाएगा। इस वर्ष चुनाव भी है। इस कारण विभाग का प्रयास है कि इस गर्मी में इन टोलों तक नल का जल पहुंचा दिया जाए। बता दें कि राज्य में 1 लाख 23 हजार 936 जलापूर्त...