लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से झारखण्ड एट 25 थीम के तहत रन फार झारखण्ड का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद और उप विकास आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतिभागियों को निर्धारित रूट के लिए रवाना किया। प्रतिभागियों के साथ स्वयं उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों, खिलाड़ी और बुद्धिजीवी ने भी दौड़ लगायी। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि दौड़ने से शरीर स्वस्थ होता है और उर्जा का संचार होता है। आलस्य से मुक्ति मिलती है। युवाओं की यह उर्जा राज्य के विकास के लिए काम आएगी। सिर्फ दौड़ने भर से हमारे शरीर की अधिकतर मांसपेशियों में सक्रियता आ जाती है। इसके दौड़ को दैनिक गतिविधियों में शामिल करें। 15 नवंबर को राज्य गठन के 25 वर्ष पू...