रुडकी, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती के उपलक्ष्य में रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक सप्ताहव्यापी समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और शैक्षणिक प्रगति को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ यश अग्रवाल एवं नमन बंसल (मैनेजमेंट ट्रस्टी), प्रो. डॉ. एमजे निगम (डायरेक्टर जनरल) तथा प्रो. डॉ. पराग जैन (निदेशक, आरआईटी रुड़की) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस आयोजन में विविध सांस्कृतिक, तकनीकी एवं शैक्षणिक गतिविधियां जैसे क्वीज, डिबेट, प्रेजेंटेशन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. पराग जैन ने उत्तराखंड की स्थापना के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को याद कर छात्रों को उत्तराखंड की 25 वर्षो की उपलब्धि एवं विकास की जानकारी दी। छात्रों को राज्य ...