रांची, मई 5 -- रांची। संवाददाता मोरहाबादी के कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार से राज्य के 23 कृषि विज्ञान केंद्रों की वार्षिक कार्य योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएआर अटारी जोन-चार के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. डी. वी. सिंह, डॉ. मोनोबुल्लाह, बीएयू रांची के प्रसार निदेशक डॉ. जगन्नाथ उरांव और रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से किया गया। इस अवसर पर आईसीएआर अटारी जोन-चार के सहयोग से दिव्यायन परिसर में मिलेट प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला में डॉ. अंजनी कुमार ने वैज्ञानिकों को प्राकृतिक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि व व...