रांची, सितम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। टेंडर हार्ट विद्यालय में संस्थापिका गार्गी मंजू की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें राज्यभर से चयनित 200 शिक्षकों को 11 हजार रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कवि, लेखक व अभिनेता शैलेश लोढ़ा, नाथ संप्रदाय के उपासक संजय ब्रह्मचारी और विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने शिक्षकों को सम्मानित किया। अतिथियों ने गार्गी मंजू की प्रतिमा का अनावरण और विद्यालय की नई वेबसाइट को भी लॉन्च किया। अतिथियों ने सराहा शिक्षकों का योगदान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने में शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है। आज जब शिक्षक अपने सम्मान और पहचान को लेकर संघर्षरत है...