पटना, फरवरी 28 -- शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर कार्य कर रहे 187 शिक्षकों का तबादला किया है। ये सभी शिक्षक कैंसर से पीड़ित होने के कारण आवेदन दिया था। इन सभी को विद्यालय आवंटन कर इसकी सूचना भेज दी गई है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि बीपीएससी के 260 शिक्षकों के आवदेन आए थे। इनकी स्क्रूटिनी के बाद 187 का स्थानांतरण किया गया है। विभाग ने कहा है कि 28 शिक्षकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इनके द्वारा दिये गये विकल्प के जगह पर रिक्त पद नहीं रहने के कारण इनका तबादला नहीं किया जा सका है। विभाग ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर इन 28 शिक्षकों से नए विकल्प मांगे जाएंगे, जिनके आधार पर उनका तबादला किया जाएगा। आगे के चरण के लिए 400 और शिक्षकों के आवेदन की स्क्रूटिनी भी शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि कुल एक लाख 90 हजार श...