रांची, नवम्बर 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। तमिलनाडु के कोयंबटूर से डीबीटी प्रणाली के जरिये प्रधानमंत्री ने करीब नौ करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए। झारखंड में करीब 18.30 लाख किसानों के खाते में 21वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए भेजे गए। हालांकि, इससे पहले राज्य के 23.65 लाख किसानों के खाते में दो अगस्त को 20वीं किस्त की राशि मिली थी। जिन किसानों को 21वीं किस्त नहीं मिली है, उन्हें 22वीं किस्त के साथ इसकी राशि दी जाएगी। राज्य में 25.29 लाख हैं योग्य किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए राज्य में योग्य किसानों की संख्या 25 लाख 29 हजार 963 है। लेकिन 20वीं किस्त के रूप में राज्य के 23.65 लाख किसानों के खाते में ही राशि आई है...