देहरादून, अक्टूबर 30 -- राज्य के 18 राजकीय महाविद्यालयों को स्थायी प्राचार्य मिल गए हैं। पदोन्नति के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुमोदन पर सभी को नए तैनाती स्थल आवंटित कर दिए गए हैं। उन्हें एक सप्ताह के भीतर नए तैनाती स्थल पर अपनी ज्वाइनिंग देनी होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 18 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदोन्नति प्रस्ताव को अनुमोदित कर उन्हें स्नातक प्राचार्य पद पर पदोन्नति की मंजूरी दे दी है। इन सभी प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश शासन स्तर से जारी कर दिये गये हैं। साथ ही इन्हें नवीन तैनाती स्थल भी आवंटित कर दिये गये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और गुणवत्तापरक बनाने के लिये प्राचार्यों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के रिक...