पटना, नवम्बर 18 -- मानक पूरा करने वाले आठ जिलों के 17 मदरसों के शिक्षकों और कर्मियों के लिए अब वेतन अनुदान का भुगतान होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार ने मंगलवार को मधुबनी, भागलपुर, किशनगंज, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और शिवहर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि इन मदरसों को नियमानुसार अनुदान भुगतान सुनिश्चित करें। पत्र के साथ इन सभी 17 मदरसों के नाम भी भेजे गए हैं। जिलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर अराजकीय प्रस्वीकृत 2459 प्लस एक कोटि के तहत अनुदानित मदरसों को जिला त्रिस्तरीय समिति से स्थलीय जांच कराई गई थी। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा विभाग की गठित समिति ने की थी। समीक्षा में निर्धारित मानक पूरा नहीं करने वाले 124 मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द की गई थी...