पटना, दिसम्बर 26 -- शिक्षा विभाग ने शेष बचे 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का त्रुटिपूर्ण उपस्थिति डाटा 15 जनवरी 2026 तक सुधारने के लिए कहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी अमित कुमार पुष्पक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को पत्र भेजा है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं के डाटा की त्रुटियों का निराकरण करते हुए 15 जनवरी 2026 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना है। त्रुटियों का निराकरण होने के बाद ही छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ देने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले 18 लाख 98 हजार 373 छात्र-छात्राओं का त्रुटिपूर्ण डाटा को 31 दिसंबर तक सुधारना था। लेकिन अब तक 4 लाख 48 ह...