पटना, दिसम्बर 11 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में अब कुल 1270 स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिलेगी। अभी तक राज्य में 702 स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की जा रही है। अब नए 568 स्वास्थ्य केंद्रों (564 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 4 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में हर मां और बच्चे की बेहतर स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता है। प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत महीने में निर्धारित तीन दिन (हर मही...