पटना, अगस्त 9 -- घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के रहने, चिकित्सा, काउंसिलिंग की सुविधा आदि के लिए राज्यभर में वन स्टॉप सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। राज्य के 11 जिलों में एक-एक अतरिक्त वन स्टॉप सेंटर चालू कर दिया गया है। वहीं 15 और वन स्टॉप सेंटर खोलने के लिए समाज कल्याण विभाग ने मंजूरी दे दी है। अभी सूबे में 39 वन स्टॉप सेंटर है। सभी जिलों में एक-एक और पटना में दो वन स्टॉप सेंटर है। साल के अंत तक राज्य भर में कुल 65 वन स्टॉप सेंटर हो जाएंगे। सखी वन स्टॉप सेंटर में पहले केवल काउंसिलिंग होती थी। अगर काउंसिलिंग से मामले नहीं सुलझते थे तो संबंधित मामले को जिलाधिकारी के पास भेजा जाता था। कई बार ऐसा होता था कि महिला को घर से निकाल दिया जाता था। इस कारण महिला के रहने की समस्या होती थी। इन्हीं सभी को देखते हुए वन स्टॉप सेंटर को खोला गया। इसमे...