किशनगंज, जुलाई 19 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार को किशनगंज जदयू के जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को ऐतिहासिक और जनहित में क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणाएं नहीं, बल्कि योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2005 से पहले राज्य की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार बिजली उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में देश के लिए मिसाल बन चुका है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से ही लागू हो रही इस योजना से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही आने वाले तीन वर्षों में उपभोक्ताओं की सहमति से उसके घर की छत या सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा...