पटना, जून 29 -- बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा लेखापाल संघ ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ कैडर में लेखा संवर्ग को शामिल करने की मांग की। संघ के महासचिव चंदन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के शुरुआती समय से ही अन्य पदों के साथ लेखा प्रबंधक का भी पद सृजित था। लेकिन सरकार की ओर से हाल ही में गठित हेल्थ कैडर में लेखा संवर्ग का पद सृजित नहीं किया गया। बिहार में 896 पद इस संवर्ग के लिए है। उनमें से लगभग 700 से अधिक लोग राज्य के अलग-अलग जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस संबंध में रविवार को जगजीवन राम शोध संस्थान में संघ की राज्यस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यभर के 200 से अधिक सदस्य इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया। उस समय इनके द्वारा लेखा संवर्ग ...