मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य के 10 हजार 330 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब 12 मानकों पर परखे जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परीक्षण के नियम में बदलाव किया है। इस संबंधी पत्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को भेजा है। विभाग ने पत्र में कहा है कि अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का परीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता के मानकों के आधार पर किया जाना है। अब यह परीक्षण 12 बिंदुओं पर यह परीक्षण होगा। अब तक सेंटरों को सात मानकों पर ही परखा जाता था। इसके अलावा, सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राष्ट्रीय स्वास्थ्य गुणवत्ता के आधार पर परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। मुजफ्फरपुर में 559 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे हैं। गुणवत्ता में फेल होने पर होगी कार्रवाई : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के गुणवत्ता में फेल होने ...