अल्मोड़ा, सितम्बर 18 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी व सहयोगी संगठनों की ओर से राज्य की हालातों पर दो दिवसीय संवाद होगा। इसमें सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व अन्य लोग हिस्सा लेंगे। संवाद के आयोजन को उपपा की बैठक भी हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उपपा व उसके सहयोगियों की ओर से 20 व 21 सितंबर को दो दिवसीय संवाद होगा। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण आज पूरा हिमालय विनाश के कगार पर पहुंच गया है। खेती चौपट हो चुकी है। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त है। उन्होंने बताया कि इस संवाद शिविर में जल-जंगल-जमीन, रोजगार, शिक्षा, संस्कृति और राज्य के मौजूदा संकटों पर निरंतर काम कर रहे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी भी हिस्सा लेंगे।...