मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य के कुल 296 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 169 पर की दवाओं की किल्लत है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जब यह बात आई तो राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन (सीएस) को हिदायत भरा पत्र लिखकर समय पर दवाएं मंगाने का निर्देश दिया है। समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक दवाओं की किल्लत का प्रमुख कारण जिम्मेदार तंत्र की लापरवाही है। क्योंकि अस्पतालों में दवाओं के खत्म होने से पहले डीवीडीएमएस प्रणाली से ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ता है, लेकिन समय पर ऑर्डर ही नहीं किया गया। इसके कारण सीएचसी में दवाओं की किल्लत हो गई। दवाओं की कमी की यह रिपोर्ट 1 से 6 अगस्त तक हुई समीक्षा के आधार पर तैयार की गई है। अस्पतालों में दवाओं की कमी की जानकारी मिलने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नाराजगी जतात...