पटना, फरवरी 24 -- राज्य में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में 7 लाख बच्चे नामांकित हैं। यह बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने ऐसे करीब 4 हजार स्कूलों को चिह्नित किया है। मंत्रालय ने इसमें नामांकित बच्चों का आंकड़ा जारी किया है। जिन स्कूलों में यह बच्चे अध्ययनरत हैं, उन्होंने राज्य सरकार से अनापत्ति पत्र ही नहीं लिया है। और बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह स्कूल मानदंडों को पूरा नहीं करते इसलिए इन्होंने मान्यता के लिए भी आवेदन ही नहीं किया। जिसका खामियाजा इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ेगा। ये सात लाख बच्चे सरकार के किसी भी रिकॉर्ड में नहीं हैं। इसके साथ में पढ़ रहे बच्चों का दूसरे स्कूलों में नामांकन लेने में भी परेशानी होगी। न तो इनका ट्रांसफर सर्टिफिकेट मान्य होगा और न ही इन स...