सराईकेला, नवम्बर 16 -- सरायकेला, संवाददाता । सांसद जोबा मांझी ने कहा कि झारखंड के महापुरुषों का परिश्रम, त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण झारखंड अलग राज्य का दर्जा मिला है। उन्हीं महापुरुषों में से एक थे भगवान बिरसा मुंडा। वह शनिवार को टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस तथा बिरसा मुंडा की 150वी जयंती पर जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। कहा, झारखंड आज 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने सभी से राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय सहभागिता की अपील की और योजनाओं के समन्वय, पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और सड़क निर्माण जैसे क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिला प्रशासन समय...