रांची, अगस्त 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के महत्व के बारे में जानेंगे। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में खेल दिवस उत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर पर 20 अगस्त से ही हो जाएगी। 31 अगस्त तक चलनेवाले इस उत्सव में कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) की ओर से विद्यालय, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जेईपीसी के निर्देश के अनुसार, कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए विषय 'स्वस्थ शरीर, स्वस्थ जीवन विषय पर पेटिंग, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 'ओलंपिक इतिहास एवं ओलंपिक में भारत की उपलब्धि वि...