रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- सितारगंज, संवाददाता। राज्य में तकनीकी शिक्षा को आधुनिक डिजिटल जरूरतों के अनुरूप मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को सितारगंज आईटीआई में साइबर सुरक्षा प्लस प्रोग्राम का औपचारिक शुभारंभ किया। यह प्रोग्राम उत्तराखंड के सभी सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में लागू किया जाएगा। डायरेक्टोरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट, सेतु आयोग और एनआईआईटी फाउंडेशन के बीच हुई इस महत्वपूर्ण साझेदारी का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी भविष्य उन्मुख कौशलों से सशक्त बनाना है। सिस्को द्वारा समर्थित यह पहल राज्य के हजारों आईटीआई छात्रों को हाई-डिमांड डिजिटल स्किल्स उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मान...