मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को समुचित उपचार के साथ-साथ पोषण का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है। अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को डिस्चार्ज के दौरान जच्चा-बच्चा किट दिया जा रहा है। इस किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बेसन बर्फी दिया गया है। यह योजना महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और मां-बच्चा स्वस्थ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...