रांची, अप्रैल 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे अतिशीघ्र अस्पताल में कर्मियों की कमी को पूरी करें। उन्होंने सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण एवं मशीनों का आकलन कर ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि इसके लिए यदि राशि की आवश्यकता होगी तो विभाग से मांग की जा सकती है। अपर मुख्य सचिव शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी को विभाग द्वारा निर्गत 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका' के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।...