पटना, सितम्बर 28 -- राज्य के सभी 534 प्रखंडों में सब्जी केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग की जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। सभी प्रखंडों में संरचना निर्माण का कार्य अगले दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। इसी तरह के केंद्र पंचायतों में भी खोले जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को पटना के बिक्रम में आयोजित उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं। यहां 96 लाख रुपये की लागत से 10 एमटी क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 एमटी क्षमता का गोदाम, सब्जी संग्रहण केंद्र, शार्टिंग-ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग शेड एवं कार्यालय कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट से थाईलैंड, बैंकॉक, दुबई तक सब्जी भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीवीसीएस में आधारभूत संरचना के निर्माण से सब्जी उत्पादक किसानों को सब्जी उत्पादों के बेहतर भंडारण एवं विपणन की सुविध...