धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद, अमित रंजन राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए सभी 188 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में ब्लड स्टोरेज यूनिट लगायी जाएगी। इस योजना से जिले के आठ सीएचसी को भी सीधा लाभ मिलेगा। राज्य स्तर पर इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की मानें तो इसका उद्देश्य प्रखंड स्तर पर ही मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है ताकि सिर्फ ब्लड की कमी के कारण किसी भी मरीज को रेफर न करना पड़े। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना से खासकर गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब खून की आवश्यकता होने पर मरीजों को जिला या बड़े अस्पतालों में भेजने की मजबूरी नहीं रहेगी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान या जटिल स्थिति में रक्त क...