रांची, सितम्बर 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 16 दिवसीय 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल और जिला अस्पतालों में सघन स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लाभुकों की जांच एवं इलाज के लिए विशेषज्ञ कैंप एवं सामान्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। विशेषज्ञ कैंप में सर्जरी तथा अन्य विशेष चिकित्सा और सामान्य कैंप में अन्य जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों एवं आईएमए से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा पदाधिकारी तथा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिला तथा प्रखंड स्तर पर ...