पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2004 में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था और 2023 में इसे पुनः प्रखंड स्तर पर लागू किया गया। हाल ही में अप्रैल वर्ष 2025 में भारत सरकार द्वारा संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन प्रदान की गई। इसका वर्ष 2026-27 से क्रियान्वयन किया जाएगा। इस गाइडलाइन से संबंधित विस्तृत उन्मुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ श्यामा राय ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ. श्यामा राय ने शामिल अधिकारीयों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सभी को एमडीए अभियान के सशक्त संचालन एवं फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की आईएचआईपी पोर्टल पर ससमय रिपो...