पटना, मई 10 -- राज्य में बुनकरों के कल्याण के लिए बने क्षेत्रीय बुनकर संघ निष्क्रिय है। संघ में वर्षों से चुनाव नहीं हुआ है। इस कारण उनके कल्याण के कार्य बाधित हैं। सहकारिता विभाग अब इन संघों के चुनाव की योजना बना रहा है। चुनाव के बाद बुनकर समितियों को इससे संबद्ध किया जाएगा। राज्य में चार क्षेत्रीय बुनकर संघ है। बुनकर सहयोग समितियों की संख्या 651 है। इनमें से ज्यादातर सक्रिय नहीं हैं। क्षेत्रीय बुनकर संघों का काम बुनकरों को मंच प्रदान करना है। बुनकरों की दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें नई तकनीक और प्रशिक्षण दिलाना है। इसके अलावा संघ बुनकरों को वित्तीय सहायता भी देते हैं। कच्चा माल सुनिश्चित कराते हैं और उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाकर उन्हें लाभ दिलाते हैं। क्षेत्रीय संघों के ...