बागेश्वर, मार्च 6 -- बागेश्वर। कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के विवादित बयान पर उत्तराखंड क्रांतिदल का गुस्सा फूट गया है। गरुड़ में कार्यकर्ताओं से एक औपचारिक मुलाकात के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने कहा उनका दल राज्य के विधायकों को जगाने निकला है। कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य निर्माण का सूत्रधार रहा है। आज बीजेपी और कांग्रेस पहाड़ की अस्मिता के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मंत्री के खिलाफ मौन साधे हुए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पहाड़ पलायन से त्रस्त है और सरकार विज्ञापन और प्रचार में मस्त है। संस्कारी पार्टी को मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित करना चाहिए। केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है। राज्य की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किय...