देहरादून, अक्टूबर 1 -- उत्तराखंड गैर सरकारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल सीएम धामी से मिला 26 अक्तूबर को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन का दिया निमंत्रण देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की। मुख्यमंत्री को महासंघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि का निमंत्रण दिया गया। सम्मेलन में उत्तराखंड में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों के लिए राज्य में एक पॉलिसी तय किए जाने का मसौदा फाइनल कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। महासंघ के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि 26 अक्तूबर को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सम्मेलन होगा। सीएम धामी ने आजादी के 100 वर्ष होने पर उत्तराखंड विजन पत्र 2047 में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका तय किए ...